आपका स्मार्टफोन कितना स्मार्ट है, ये निर्भर करता आपके फ़ोन में इन्सटाल्ड एप्लीकेशन्स पर। क्योंकि अलग-अलग तरह की एप्लीकेशन्स के जरिये ही आप अपने बहुत से कामों को आसान बना पाते हैं।
वैसे तो प्ले स्टोर पर बहुत सारी एप्स भरी पड़ी हैं पर उनमें से ऐसी एप्लीकेशन ढूंढना जो आपके काम आये, ये बड़ा मुश्किल काम है।
तो आपके इस मुश्किल काम को आसान करते हुये आज हम आपको प्ले स्टोर पर उपलब्ध 6 बहुत ही कमाल Secret Android apps के बारे में बताने जा रहें हैं। जो कि आप लोगों को काफी पसंद आने वाली है और आप लोगों के लिए बहुत यूजफुल भी साबित होने वाली है।
1. Night Screen App : Secret Android Apps
Secret Android Apps सीरीज की पहली ऐप है Night Screen. अगर आप देर रात तक जाग कर Phone का इस्तेमाल करते हैं, तो यह ऐप आपके बहुत काम आएगी.
अक्सर अँधेरे में Phone यूज़ करते समय फ़ोन की Brightness आपकी आँखों को चुभती होगी. कई बार तो Brightness को एकदम Low कर देने पर भी यह आपकी आँखों के लिए दिक्कत पैदा कर सकता है.
ऐसे में Night Screen App अपने Phone में Install करके, इसकी मदद से आप अपने Phone की Brightness को और भी ज्यादा कम कर सकते हैं.
आपको बड इस ऐप को Install करके App द्वारा मांगी गयी सभी Permissions को Allow कर देना है. अब आप इस ऐप के दिए हुए Slider की मदद से अपने Phone की Brightness को अपने हिसाब से और भी कम कर पायेंगे.
Night Screen App Download करने के लिए नीचे दिए Download App बटन पर जाएँ.
2. Pika Super Wallpaper
आपने बहुत सी Wallpaper Apps का इस्तेमाल किया होगा. लेकिन यह Best Wallpaper App बाकी वॉलपेपर ऐप्स से बहुत अलग है.
इस ऐप की मदद से आप बहुत ही Attractive Home Screen और Live Wallpapersको अपने फ़ोन में सेट कर सकते हैं.
इसके अलावा इस ऐप में आपको बहुत ही ज़बरदस्त Charging Animations भी मिल जाते हैं. जिन्हें सेट करके आप अपने फ़ोन की Customization को Next Level पर ले जा सकते हैं.
इस ऐप में आपको Panorama और Live Wallpapers भी देखने को मिल जाते हैं. जिनकी Quality भी काफी अच्छी होती है.
इस best Wallpaper App 2024 को अपने फ़ोन में डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए Download App बटन पर टैप करें.
3. Get Contact App
आपने Truecaller App कभी न कभी ज़रूर Use किया होगा. यह ऐप भी Truecaller के जैसा ही है या यूँ कहे यह ऐप आपको Truecaller से भी अच्छी Services प्रोवाइड करता है.
जब भी आपको किसी Unknown Number से कॉल आएगा है तो यह ऐप उस Unknown Caller का नाम आपको दिखा देगा.
इस ऐप की सबसे ख़ास बात यह है कि आप इसकी मदद से यह जान सकते हैं कि आपका नंबर आपके दोस्तों, रिश्तेदारों और बाकी लोगों ने किस नाम से सेव कर रखा है.
इसके लिए आपको इस ऐप के My tags वाले सेक्शन के अन्दर जाना होगा. जहाँ आपको बहुत से नाम दिख जायेंगे जिन्हें आपके दोस्तों और रिश्तेदारों ने अपने फ़ोन में Save कर रखा होगा.
The Digital Samrat Team, आपको Get Contact ऐप को Highly Recommend करती है. आप इसे नीचे Download App बटन पर टैप करके ज़रूर Try करियेगा.
4. Secret Android apps – Selvi Teleprompter Camera
तो पहली ऐप का नाम है सेल्वी और यह एप्लीकेशन उन लोगों के लिए बहुत ख़ास होने वाली है, जो लोग Youtube, Instagram या अन्य किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर Videos बनाते हैं। ऐसे में आपको एक स्क्रिप्ट की ज़रुरत ज़रूर पड़ती होगी जिसे देख कर आप बोलते होंगे।
तो यह एप्लीकेशन आपकी स्क्रिप्ट को आपके फ़ोन पर दिखाती रहेगी जिसे पढ़कर आप बिना रुके विडियो शूट कर सकते हैं और साथ ही कैमरा भी on रहेगा। इस app को डाउनलोड करने के लिए नीचे Download App आप्शन पर टैप करें।
5. Vfly – Magic : Video Magic effects Maker App
अगली ऐप है Vfly और इस ऐप के ज़रिये आप बहुत सी स्पेशल इफेक्ट्स वाली videos बना सकते हैं। जो कि देखने में काफी अच्छा लगता है और अगर आप उन्हें अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं तो ज्यादा लाइक्स और कमेंट्स पा सकते हैं और इन videos के वायरल होने की संभावना भी बहुत ज्यादा होती है।
अपने मनपसंद फोटो और बैकग्राउंड म्यूजिक को लगा कर विडियो बनाने के अलावा आप इस ऐप के जरिये बहुत से Whatsapp Status को देख सकते हैं और उन्हें डाउनलोड भी कर सकते हैं।
6. Watermark Manager : Remove & Add Watermark App
यह एप्लीकेशन आपके किसी भी फोटो और विडियो पर आये वॉटरमार्क को हटाने का काम करती है। जैसा की बहुत सारी एप्स के जरिये फोटो या विडियो एडिट करने पर उसका वॉटरमार्क रह जाता है और उसे आप हटाना चाहते हैं तो इस app का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए आपको इस app में अपनी फोटो या विडियो सेलेक्ट कर लेनी है, फिर Remove Watermark वाले आप्शन पर tap करके उस watermark को क्रॉप कर लेना है।
अब सेव आप्शन पर क्लिक करते ही प्रोसेसिंग शुरू हो जायगी और उस विडियो या फोटो से वॉटरमार्क remove हो जायगा और वो आपके फ़ोन की गैलरी में सेव हो जायगी।
ऐसी ही और भी Secret Android Apps के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें। Secret Android Apps वाली Interesting Reels देखने के लिए नीचे दिए Follow on Instagram बटन पर टैप करके हमारे Instagram Page को अवश्य Followकर लें.