अगर आप Chinese Drama देखने के शौकीन हैं और Best Chinese Drama Apps ढूंढ रहें हैं जहां से आप Free में C Drama हिन्दी में देख सकें तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं।
इस पोस्ट में हम आपको 4 ऐसे Best Chinese Drama App और Best Turkish Drama App बताएंगे जहां से आप अपने मनपसंद C Drama को Hindi और English Dubbed में Subtitles के साथ देख पाएंगे।
आपको सभी Apps को डाउनलोड करने का ऑप्शन भी इसी पोस्ट के अंदर मिल जाएगा इसलिए पोस्ट को आखिर तक अवश्य पढ़िएगा।
How to watch Chinese Drama in Hindi : Atrangii App

Best Chinese Drama Apps Series की First App है Atrangii. यह App अपने प्लेटफॉर्म पर अतरंगी Content दिखाने के लिए बहुत Popular है।
आप इस एप पर Korean Drama, Chinese Drama और Turkish Drama देख सकते हैं और सबसे खास बात यह है कि आप सभी K Drama, C Drama और Turkish Drama को हिन्दी में देख सकते हैं।
Atrangii App पर C Drama देखने के लिए आपको App को Install करके Open करना है। फिर Homepage पर ऊपर कि तरफ दिख रहे Firangii ऑप्शन पर Tap करना है।

अब न्यू पेज ओपन होगा और नीचे swipe करने पर आपको Chinese Drama Category मिल जाएगी।
वैसे तो यह एक Paid App है लेकिन अक्सर यह एप K Dramas, C Dramas और Turkish Shows को Free कर देती है।
Atrangii App Download करने के लिए नीचे दिए Download App Option पर टैप करें।
2. Best Chinese Drama Apps 2025 : Amazon Mx Player

Free में Korean Dramas provide करने वाली दो Apps Amazon Mini Tv और Mx Player अब मिल कर एक App बन चुकी हैं जिसका नाम है Amazon Mx Player.
इस वजह से इस प्लेटफॉर्म पर Free Korean, Chinese और Turkish Dramas की संख्या बढ़ गई है।
Amazon Mx Player App पर Chinese Drama देखने के लिए आपको App Open करके इसके Search Box में Type करना है “Chinese Drama” और Search करना है।

अब आप को बहुत से Chinese Dramas के Posters दिखने लग जाएंगे। जिन पर टैप करके आप उन्हें देख पाएंगे।
इस एप की सबसे अच्छी बात है कि आप सभी Chinese Dramas को Hindi, Tamil, Telugu और Mandarin भाषा में देख पाएंगे।
Amazon Mx Player को Download करने के लिए आप Google Play Store या App Store पर जा सकते हैं।
या फिर नीचे दिए Download App बटन पर टैप भी कर सकते हैं।
3. Rakuten Viki App

Rakuten Viki App एक बहुत ही पोपुलर App है जिस पर आप बहुत सारे K Dramas और C Dramas को देख सकते हैं।
लेकिन यह एक Paid App है यानि कि आपको इस App पर Chinese Dramas देखने के लिए इसका Paid Subscription लेना होगा।
फिर भी यह App कुछ Free Dramas भी Provide करती है जिसे आप Ads (विज्ञापन) के साथ Free में देख सकते हैं।
Viki App Open करने पर आपको बहुत से Dramas के Posters दिखेंगे। आपको जिस भी Drama के पोस्टर के नीचे Watch Free का Tag दिखे आप उसे Free में देख पाएंगे।

इस App पर Chinese Drama देखने के लिए आपको इस App के Search Icon पर Tap करना है और फिर Mainland China ऑप्शन पर Tap कर देना है।
अब आपको बहुत सारे C Dramas के Posters दिखने लग जाएंगे। जिस भी C Drama के पोस्टर के नीचे आपको Watch Free लिखा हुआ दिखे, आप उसे Free में देख पाएंगे।
Rakuten Viki App Download करने के लिए नीचे दिए Download App Button पर जाएँ।
4. iQIYI App : Best Chinese Drama app

Best Chinese Drama Apps series की 4th App है IQIYI. यह भी एक Paid App है लेकिन ज्यादातर Dramas के कुछ Episodes आपको इस App में Free में मिल जाएंगे।
अगर आप इस App पर Free में Chinese Drama देखना चाहते हैं तो आपको इस App को Open करके इस App के Explore Option पर टैप करना होगा।
अब एक New Page Open होगा जहां आपको अपनी पसंद के अनुसार Filters Choose करने होंगे।

आपको सबसे पहले Chinese Mainland ऑप्शन Select करना है और फिर नीचे दिए All Paid Category, VIP और Free ऑप्शन में से Free वाला option Choose करना है।
अब आपके सामने वो सभी Chinese Dramas या जाएंगे जिन्हें आप Free में देख पाएंगे with English Subtitles.
iQIYI App Download करने के लिए आप नीचे दिए Download App option पर जा सकते हैं.
Conclusion : Best Chinese Drama Apps 2025
2025 में Chinese Dramas Free में देखने के लिए यह चारों App Best हैं। आशा करते हैं कि यह चारों Apps आपके बहुत काम आएंगी।
Chinese, Turkish & Korean Dramas देखने के लिए ऐसी ही और Apps जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।
अगर आप K drama, C drama या Turkish ड्रामा देखने से जुड़ा कोई सवाल करना चाहते हैं तो हमें Instagram पर DM करें।