एक बार फिर से, Google के Apps बाजार यानी प्ले स्टोर से हम आपके लिए 5 Powerful Apps ढूंढ कर ले आये हैं। जिनके फीचर्स आपको बहुत पसंद आने वाले हैं और आपके लिए बहुत Useful भी साबित होने वाले हैं। इनके कमाल के फीचर्स की वजह से ही हमने इन Apps को Powerful Apps on Play Store का नाम दिया है। इन सभी apps को आप प्ले स्टोर से Free में डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही इन एप्लीकेशन्श को आप App Description के नीचे दिए गये डाउनलोड ऐप आप्शन पर टैप करके भी डाउनलोड कर सकते हैं।
1. Powerful Apps – Transparent Widget
यह एक बहुत ही कमाल का एप्लीकेशन है जिसके जरिये आप अपने स्मार्टफोन के किसी भी app को बड़े ही Unique तरीके सेhide कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन का सेटअप करने के बाद आपके द्वारा hide की गयी app आपको या किसी को भी दिखना बंद हो जायेगी। पर आपने अपने फ़ोन की होम स्क्रीन पर उसे जहाँ भी ट्रांसपेरेंट करके छुपाया होगा वहा टैप करके आप उस एप्लीकेशन को ओपन कर पायेंगे।
इस app के जरिये किसी भी एप्लीकेशन को hide करने के लिए आपको app इन्स्टाल करके अपने फ़ोन की screen पर दो सेकंड तक टैप करना होगा। इसके बाद widgets आप्शन पर क्लिक करने पर आपको Transparent Widgets का एक आप्शन दिख जाएगा। इस आप्शन पर क्लिक करके अब आपको style आप्शन पर जा कर Transparent आप्शन सेलेक्ट करना होगा और open app आप्शन पर जा कर उस app को सेलेक्ट कर लेना है, जिसे आप hide करना चाहते हैं।
अब Add आप्शन पर क्लिक करके उस app को आप अपने फ़ोन की स्क्रीन पर जहाँ भी प्लेस करना चाहें कर सकते हैं। अब आप देखेंगे की वो app अब दिखना बंद हो गयी है लेकिन उस जगह टैप करने पर वो app खुल जायेगी। इस पूरे प्रोसेस को विडियो के माध्यम से समझने के लिए इस आर्टिकल के नीचे दी गयी विडियो पर क्लिक करें।
इस app को अपने फ़ोन में डाउनलोड करने के लिए नीची दिए गए Download App आप्शन पर जाएँ।
2. 3D Wallpapers 2020 App
ये एप्लीकेशन आप सभी वालपेपर लवर्स को बहुत पसंद आने वाली है, क्योंकि इस एप्लीकेशन में आपको 3D वालपेपर्स के साथ-साथ Live Wallpapers और 4K Wallpapers का भी आप्शन देखने को मिल जाता है। इस app के सभी वालपेपर्स बहुत ही कमाल के और Attractive हैं जिन्हें आप ऊपर दी गयी फोटोज में देख सकते हैं। इस app के जरिये किसी भी वालपेपर को सेट करने के लिए आपको उस वालपेपर पर टैप करना होगा। इसके बाद आपको कुछ सेकंड्स का एक छोटा सा ऐड देखना ही पड़ेगा तभी आपका वो वालपेपर अनलॉक होगा।
इतना करने के बाद अब आपके वॉलपेपर का प्रीव्यू आपको दिखने लग जायगा और यहाँ से Set Wallpaper आप्शन पर टैप करके आप वो वालपेपर अपने फ़ोन में सेट कर पायेंगे। इस कमाल की wallpaper app को अपने फ़ोन में डाउनलोड और इन्स्टाल करने के लिए नीचे दिए गए डाउनलोड ऐप आप्शन पर टैप करें।
3. Firefox Screenshot Go App
Screenshot एक ऐसा कमाल का फीचर है जिसे हर एंड्राइड यूजर ज़रूर इस्तेमाल करता है। कई बार तो फ़ोन में स्क्रीन्शोट्स इतने ज्यादे हो जाते हैं कि उन्हें ढूंढना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में ये app आपके लिए बहुत useful साबित हो सकती है। क्योंकि इस app के जरिये आप लोग अपने screenshots को अलग-अलग सेक्शन्श में रख सकते हैं, जिससे उन्हें ढूँढने में आसानी होगी। इसके अलावा आप अपने कीवर्ड इस app के सर्च बॉक्स में डालकर भी अपने screenshots को सर्च कर सकते हैं।
इसके अलावा इस app के जरिये आप किसी भी स्क्रीनशॉट में मौजूद सभी text को सेलेक्ट करके कॉपी भी कर सकते हैं। Powerful Apps सीरीज की इस Powerful App को डाउनलोड और इन्स्टाल करने के लिए नीचे दिए गए Download App आप्शन पर क्लिक करें।
4. Powerful Apps – Almighty Volume Keys App
ये एक ऐसी एप्लीकेशन है, जिसे इन्स्टाल करके आप अपने स्मार्टफोन के Volume Keys से Screenshot लेने, Flashlight on करने और किसी भी app को ओपन करने जैसे बहुत से टास्क परफॉर्म कर सकते हैं। सबसे पहले आपको app इन्स्टाल करके इसे एक्टिवेट करना होगा तो इसके लिए आपको app ओपन करके इसके लेफ्ट कार्नर में दिए three dots आप्शन पर टैप करके एक्टिवेट आप्शन पर क्लिक कर देना है। अब ये app जो भी परमिशन्श आपसे मांगेगी उसे इनेबल कर देना है।
बस अब आपका एप्लीकेशन सेटअप हो चुका है और अब आप इस app के फीचर्स का इस्तेमाल करके अपने फ़ोन के Volume Keys से बहुत से काम करवा सकते हैं। जिसके लिए आपको अपना मनपसंद एक्शन सेलेक्ट करके उस टास्क को सेट कर देना जो आप परफॉर्म करवाना चाहते हैं। इस कमाल की app को अपने स्मार्टफोन में इन्स्टाल करने के लिए नीचे दिए गए Download App आप्शन पर टैप करें।
5. Splitcloud Double Music App
Powerful Apps सीरीज की आखिरी app भी एक कमाल की एप्लीकेशन हैं। इस app के जरिये आप दो गाने एक साथ सुन सकते हैं। इयरफोन लगाने पर एक साइड पहला गाना बजेगा और दुसरे साइड दूसरा। क्योंकि कई बार ऐसा होता होगा कि आप और आपका साथी या कोई मित्र अलग-अलग सांग्स सुनना चाहते होंगे और ऐसे में केवल एक ही इयरफोन उपलब्ध होता होगा। तो ऐसी परिस्थिति में ये app आपके बहुत काम आयगा।
इस app के जरिये दो अलग-अलग सांग्स एक साथ प्ले करने के लिए आपको app ओपन करके दोनों सांग्स को इस app की लाइब्रेरी से सेलेक्ट कर लेना है और अब आप इन सांग्स को जब चाहे प्ले या फिर पॉज कर सकते हैं। अब आपके इयरफोन में दो अलग-अलग गाने एक साथ प्ले होंगे। जिससे की आप और आपका साथी केवल एक ही फ़ोन और इयरफोन होते हुए भी दो अलग-अलग गाने सुन सकेंगे। इस जबरदस्त app को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड और इन्स्टाल करने के लिए नीचे दिए गए Download App आप्शन पर टैप करें।
तो यह थे वे 5 कमाल के Powerful Apps, आशा करता हूँ ये Apps आपको ज़रूर पसंद आये होंगे। ऐसे ही और भी कमाल के Android Apps के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।
इस सम्पूर्ण लेख को विडियो के माध्यम से समझने के लिए नीचे दिए गए विडियो पर क्लिक करें।
Pingback: Best websites on internet | top 5 websites in hindi - The Digital Samrat
Pingback: Best android apps in Hindi 2021 | बेस्ट एंड्राइड ऐप्स 2021 - The Digital Samrat