You are currently viewing Must have Android Apps | Useful Android Apps 2021

Must have Android Apps | Useful Android Apps 2021

Share This Post

एक बार फिरसे, हम लेकर हाज़िर हैं आप लोगो के लिए 5 बहुत ही कमाल की Must have Android Apps. ये सभी ऐप्स बहुत ही ज्यादा काम की हैं और आपको बेहद पसंद भी आने वाली हैं.

इसलिए पोस्ट तो अंत तक पढ़ियेगा जिससे कि आप किसी भी App और उनके कमाल के Features को मिस न करदें.

इस पोस्ट में बताई गयी सभी ऐप्स को आप App Description के नीचे दिए हुए Download App आप्शन को टैप करके Download और इन्स्टाल कर सकते हैं.

1. Gocut App – Must have Android Apps

Must have android apps
GoCut App

गोकट Glowing Effect Video Editor App एक वीडियो एडिटर एप्लीकेशन है. इस एप्लीकेशन के जरिये आप अपनी फोटोज और विडियो को बहुत ही कमाल का लुक दे सकते हैं.

इस ऐप में आपको अपनी फोटोज और videos पर Animations draw करने के, Neon Brushes, Fantastic Glowing Stickers, Amazing Filters, Powerful Video Editing, Video Transitions, Trendy Music और Speed Adjust करने जैसे बहुत से Options देखने को मिल जायेंगे.

अगर आपको इस ऐप से एडिटिंग करने में कोई भी समस्या आती है, तो इस ऐप में आपको एडिटिंग के Tutorials भी देखने को मिल जायेंगे. जिससे आप एडिटिंग सीख सकेंगे.

must have android apps
Must have android Apps

इस ऐप से विडियो एक्सपोर्ट करने के बाद आपको अपनी विडियो पर Watermark देखने को मिलेगा. अगर आप उस वॉटरमार्क को हटाना चाहते हैं तो आप इस ऐप का प्रो version purchase कर सकते हैं. इस ऐप को Download और Install करने के लिए नीचे दिए हुए Download App आप्शन पर क्लिक करें.

2. Pika Charging Show App

इस app के जरिये आप बहुत से Attractive दिखने वाले Charging Animations को अपने Smartphone में सेट कर सकते हैं. इसी के साथ इस ऐप में आपको बहुत ही कमाल के वालपेपर्स भी देखने को मिल जाते हैं. जिन्हें आप अपने smartphone पर सेट कर सकते हैं.

Must have android apps
Pika Charging show app

इसके अलावा इस ऐप के जरिये Charging के दौरान Battery current, Battery Voltage और Battery Temprature को भी देख सकते हैं. फिलहाल तो इस ऐप को आये ज्यादा समय नहीं हुआ है, इसलिए इस ऐप में Charging Animations बहुत ज्यादा नहीं हैं. लेकिन जितने भी हैं बहुत Attractive हैं.

अगर आप इस App को शेयर करते हैं तो आपको Free Coupons मिल जाते हैं. जिससे आप बहुत से Charging Animations को Unlock करके उन्हें भी अपने Smartphone में set कर सकते हैं.

pika charging show app
Must have android apps

ये सभी Features ही इस ऐप को एक Must have Android Apps बनाते हैं. इस App को Download करने के लिए नीचे दिए गए Download App आप्शन पर जाएँ.

3. Selection App

यह ऐप Must have Android Apps सीरीज की सबसे Helpful और useful ऐप है. इस ऐप का Interface आपको बहुत Normal सा देखने को मिल जाएगा.

Selection app
Selection app

इस ऐप के जरिये आप कुछ भी Text लिखकर उसे अपने Notification Panel में सेट कर सकते हैं. तो अगर आपको किसी तरह का कोई भी Important काम है और आप नहीं चाहते की आप उस काम को करना भूल जाए. तो आप बड़ी ही आसानी से इस App में उस काम को Type करके उसे अपने Notification Pannel में भेज सकते हैं.

अब जब भी आप अपना फ़ोन खोलेंगे और Notifications देखने जाएंगे. तब-तब यह App उस Text के जरिये आपको आप ज़रूरी काम याद दिलाता रहेगा.

Must have android apps

इसलिए आपको यह App अपने स्मार्टफोन में ज़रूर इन्स्टाल करके रखनी चाहिए. अगर आप नहीं चाहते की आप अपने Important कामों को करना भूल जाएँ. नीचे दिए Download App आप्शन पर क्लिक करके आप इस ऐप को Download और Install कर सकते हैं.

4. Must have Android Apps – Clipdrop

Clipdrop app
Clipdrop App

यह एक बहुत ही Unique Android App है. इस App को ओपन करते ही सबसे पहले आपको Google या Facebook से लॉग इन करना पड़ेगा. जिसके बाद इस ऐप का Camera ओपन हो जाएगा. तो अगर आप किसी object की फोटो PNG फॉर्मेट में चाहते हैं या किसी भी object का Background remove करना चाहते हैं. तो इस ऐप के जरिये केवल एक क्लिक में कर सकते हैं. वो भी फोटो क्लिक करने के दौरान ही.

इस ऐप का AI बहुत ही ज्यादा कमाल का है. जो बड़े ही Sharp तरीके से किसी भी ऑब्जेक्ट के बैकग्राउंड को remove कर देता है. आपको यह ऐप एक बार ज़रूर से Install करके देखनी चाहिए.

must have android apps
Must have android apps

इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए Download App आप्शन पर क्लिक करें.

5. Vio Horoscope (Chico App)

यह एक मूवीज वेब सीरीज वाली ऐप है. अगर मूवीज और वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं और आपको हमेशा अलग-अलग केटेगरी का Content चाहिए होता है. तो यह Application आप लोगों के लिए बेस्ट है.

यहाँ से आप हर language और केटेगरी का कंटेंट स्ट्रीम कर सकते हैं और उसे डाउनload भी कर सकते हैं. इस ऐप का voice सर्च वाला फीचर आपके सर्च को आसान बनाने का काम करता है.

Vio horoscope app

यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर available है और हमेशा नए नाम से अपडेट होती रहती है. इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए Download app आप्शन पर टैप करें.

आशा करता हूँ कि, आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी. ऐसी ही और Apps के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.

हमारे youtube चैनल The Digital Samrat को नीचे दिए गए SUBSCRIBE बटन पर टैप करके ज़रूर SUBSCRIBE करें.

This Post Has 2 Comments

प्रातिक्रिया दे