Korean Drama Hindi Me Kaise Dekhe ? आज के समय Korean Drama देखने के लिए बहुत सी Apps और Websites Market में Available हैं. लेकिन उनमें से ज्यादातर Paid हैं.
अगर बात की जाए Korean Drama Hindi में दिखाने वाले Platforms की तो वह बहुत ज्यादा नहीं हैं. ऐसे में Amazon द्वारा Launch की गयी MiniTv App दर्शकों के लिए किसी वरदान से कम नहीं.
इस पोस्ट में हम आपको Amazon MiniTV App के सभी Features के बारे में बताने जा रहें हैं. साथ ही पोस्ट के आखिर में हम आपको Mini TV App की Download Link भी प्रोवाइड कर देंगे.
Amazon MiniTV App क्या है ?
Amazon MiniTV App एक OTT Platform है. जिसे Amazon Shopping App ने लांच किया है. इस App पर बहुत सारी Movies और Web Series Free में देखी जा सकती है.
यह ऐप आज कल फ्री में कोरियाई ड्रामा दिखाने के लिए काफी Popular हो रही है. फिलहाल इस ऐप पर कोई भी Content देखने के लिए आपको कोई पैसा देने की ज़रुरत नहीं है.
Amazon Mini TV App कैसे चलाये ?
इस ऐप को ओपन करने के दो तरीके हैं. पहला या तो आप इस ऐप को Play Store से Install कर लें और दूसरा, यदि आपके Phone में Amazon App पहले से ही है तो आप Amazon App ओपेन करें. आपको ऊपर की तरफ MiniTV का Icon दिख जाएगा.
जिस पर Tap करके आप MiniTV App बिना Install किये ओपेन कर सकते हैं. App ओपेन करते ही आपको बहुत सी Movies & Web Series के Posters देखने को मिल जायेंगे.
आप किसी भी Poster पर टैप करके उस Movie या Web series को प्ले कर सकते हैं.
Korean Drama hindi me kaise dekhe : MiniTV App Features
इस ऐप में सबसे ऊपर ही आपको अलग-अलग Genre जैसे – Imported, Web Series, Movies, Romance और Comedy के Options देखने को मिल जाते हैं.
जिन पर Tap करके आप उस Genre की सभी Movies & Web Series को Explore कर सकते हैं. वह भी बिल्कुल Free में.
इसके अलावा इस ऐप में आपको Search का भी Option देखने को मिल जाएगा. जिसकी मदद से आप अपनी पसंद का Content सर्च करके भी देख सकते हैं.
App में नीचे Swipe करते जाने पर भी आपको तरह-तरह की Categories देखने को मिल जायेंगी. इस ऐप का Overall Experience काफी अच्छा है और इसे Use करना भी काफी आसान है.
MiniTV App पर Korean drama hindi me kaise dekhe
इस App पर Korean ड्रामा हिंदी भाषा में देखने के लिए आप इन दो तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं. पहला है आप App में नीचे की तरफ Swipe करते जाएँ जिससे आपको बहुत से Kdramas के Posters देखने को मिल जायेंगे.
दूसरा है, आप इस ऐप में दिए Search वाले Option पर जाएँ. जहाँ पर आपको Type करना है “Korean Drama”.
इतना सर्च करते ही सर्च रिजल्ट में आपको बहुत सारे Korean Drama के पोस्टर दिखने लग जायेंगे. जिन पर Tap करके आप उन्हें Play करके देख सकते हैं.
Video Play करने के दौरान आपको Subtitles Add करने, Quality Change करने और Audio Language सेलेक्ट करने का आप्शन भी मिल जाएगा. जिसका इस्तेमाल आप अपने सुविधानुसार कर सकते हैं.
इस ऐप की सबसे ख़ास बात यह है कि आप इसमें Hindi Language के साथ-साथ Korean, Tamil और Telugu language में भी Korean Drama देख सकते हैं.
MiniTV App Download
जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया है कि अगर आपके फ़ोन में Amazon Shopping App पहले से ही है, तो आपको इस ऐप को अलग से Install करने की कोई ज़रुरत नहीं है.
यदि आपके Phone में Amazon Shopping App नहीं है तो उसे आप नीचे दिए Download App बटन पर Tap करके Download कर सकते हैं.
लेकिन अगर आप अपने Smartphone में MiniTV App अलग से Install करना चाहते हैं तो उसे आप Google Play Store से बिलकुल Free में Download कर सकते हैं.
Whatsapp की Deleted Photos को वापस ला सकती है यह ऐप – अभी देखें
Amazon MiniTV App डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए Download App बटन पर जाएँ.
Korean Drama Hindi Me Kaise Dekhe : Conclusion
आपके इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ लेने के बाद हम यही आशा करते हैं कि आपको आपके सवाल Korean drama hindi me kaise dekhe का जवाब मिल गया होगा.
अगर आपके मन में Korean Drama देखने से Related कोई सवाल है तो आप हमें Instagram पर DM करके अपने सवाल का जवाब पा सकते हैं.
अगर आप New Korean Drama Apps के बारे में जानना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें.
Pingback: Zee5 App कैसे चलायें | Zee 5 App Download - The Digital Samrat
Pingback: Best New Korean Drama Apps 2024 (Hindi/English) - The Digital Samrat