भारत की सबसे बड़ी कंपनी Reliance Jio ने हाल ही में, 1 जनवरी 2021 से सारे domestic calls को free करने की घोषणा की है (जिओ सिम नई अपडेट)। यह निश्चित रूप से jio की तरफ से अपने users के लिए एक बेहतरीन New Year गिफ्ट है।
Domestic calls को free करने का मतलब यह है कि आप अपने jio number से पूरे भारत में किसी भी domestic नेटवर्क पर free call कर सकेंगे।
2016 में भारत में Jio ने वापस लॉन्च होने पर अपने users को lifetime free calls देने का वादा किया था। लेकिन साल 2019 की शुरुआत में जब Reliance Jio ने अन्य domestic नेटवर्क पर call करने वालों के लिए चार्ज करने का फैसला किया। तब कंपनी को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।
जिओ क्यों ले रहा था IUC Charge
Jio का कहना है कि, 2020 में Telecome Regulatory Authority of India के ज़रिये ‘bill and Keep Regime’ के इम्प्लीमेंटेशन में देरी के कारण, jio के बाहर नेटवर्क पर call करने पर IUC को चार्ज करने के अलावा उनके pass कोई और विकल्प नहीं था।
जिओ सिम नई अपडेट | Jio sim new update
Jio अपने users को खुश करने के लिए अक्सर कोई न कोई बेहतरीन प्लान लेकर सामने आता है। कंपनी ने अपने वादे को दोहराया है और एक बार फिर से off नेट domestic calls free देने का फैसला किया है।
Jio users के लिए off नेट domestic voice call हमेशा से ही free रहा है। Reliance Jio ने यह बताया है कि domestic voice calls के लिए IUC regime समाप्त हो जायेगा और इसे 1 जनवरी 2021 को ‘Bill and Keep Regime’ से बदल दिया जायेगा।
सबसे पहले 5g सर्विसेज को रोल आउट करने का लक्ष्य
Jio, 2021 के second half तक 5G नेटवर्क services को सबसे पहले रोल आउट करने का लक्ष्य बना रहा है। वर्तमान समय में कंपनी के 406 मिलियन से अधिक subscribers हैं और यह केवल भारत में 4G LTE सेवाएं प्रदान करता है।
इसने spectrum auction और testing process को तेज़ी से आगे करने के लिए सरकार से नयी नीतियों को पेश करने का आग्रह किया है। इसके साथ ही साथ कंपनी स्वदेशी रूप से बनाये गये हार्डवेयर और टेक्नोलॉजी कोम्पोनेंट्स का इस्तेमाल करके आत्मनिर्भर भारत पहल में योगदान देने का निर्णय किया है।
जिओ सिम के सभी ऑफर्स के बारे में जानने या Jio की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए Visit Jio.com आप्शन पर टैप करें।
जिओ सिम एवं अन्य टेक्नोलॉजी से जुड़ी खबरे पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।