अगर आपके भी मन में यह सवाल है कि Instagram reels kaise download kare ? या फिर आप Instagram App से किसी भी फोटो, विडियो या फिर रील्स विडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं. तो आप सही पोस्ट पर आये हैं.
इस पोस्ट में हम instagram से हर तरह के कंटेंट को डाउनलोड करने के दो तरीके बताएँगे. जिनमें पहला तरीका होगा Website के जरिये. जबकि दूसरा तरीका होगा Instander नाम के Android App के जरिये.
Instagram reels Kaise Download kare : पहला तरीका
Instagram Reels video को डाउनलोड करने का पहला तरीका है वेबसाइट के जरिये. इसके लिए सबसे पहले आपको उस reels विडियो की लिंक कॉपी करनी होगी.
जिसे आप विडियो प्ले करके नीचे दिए Three dots (फोटो में प्रदर्शित) पर क्लिक करके Copy Link वाले आप्शन पर टैप करके कर सकते हैं.
अब आपको अपने Smartphone में Chrome browser ओपन कर लेना है. फिर आपको W3toys.com नाम की वेबसाइट पर चले जाना है. आप चाहें तो नीचे दिए Go to website बटन पर टैप करके भी जा सकते हैं.
अब आपको कॉपी किये गए लिंक को खाली बॉक्स में पेस्ट कर देना है. फिर नीचे दिए Download बटन पर टैप करना है.
पोस्ट देखें – Whatsapp की खुफिया ट्रिक्स
How to download Instagram Reels
इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें उस Reels Video का Preview आपको दिखाई देगा. उसके ठीक नीचे आपको Green Color का Download option आपको देखने को मिल जाएगा. जिस पर आपको टैप कर देना है.
अब वो विडियो Full Screen Mode में खुल जायेगी, जिसे आप प्ले करके देख सकते हैं. साथ ही नीचे दायीं तरफ Three Dots (फोटो में प्रदर्शित) पर क्लिक करने के बाद Download आप्शन पर टैप करके उसे Download भी कर सकते हैं.
W3toys.com वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए Go to Website आप्शन पर टैप करें.
Instagram Reels Kaise Download Kare : दूसरा तरीका
Instagram App की फोटोज, videos, igtv video और रील्स विडियो को डाउनलोड करने का दूसरा तरीका है एक ऐप के जरिये, जिसका नाम है Instander. Instander App के जरिये आप बड़ी आसानी से Instagram का कोई भी कंटेंट डाउनलोड कर सकते हैं.
How to use Instander App : Instander App कैसे यूज़ करें ?
Instander App यूज़ करना बहुत ही आसान है, यह ऐप Original Instagram App जैसी ही है. अंतर बस इतना सा है कि इसमें हर पोस्ट के नीचे आपको उसे Download करने का आप्शन देखने को मिल जाता है.
पोस्ट देखें – सिर्फ एक क्लिक में फोटो Pro Level Edit
इस ऐप का यूज़ करने के लिए सबसे पहले आपको अपना Instagram Account Login करना होगा. फिर आप ओरिजिनल instagram की तरह इस ऐप को यूज़ कर सकेंगे.
Instander App से Instagram reels kaise download kare
इस ऐप से किसी भी रील्स विडियो को डाउनलोड करने के लिए आपको उस रील्स विडियो के नीचे दिए Three Dots पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद आपको उसे डाउनलोड करने का आप्शन देखने को मिल जाएगा.
Download option पर टैप करके आप बड़ी ही आसानी से उस Instgaram Reels Video को डाउनलोड कर सकते हैं.
इसी प्रकार Instander App से आप किसी भी फोटो, विडियो या फिर किसी भी Instagram Account की DP को भी डाउनलोड कर सकते हैं.
इसका पूरा प्रोसेस और इस ऐप के सभी Features के बारे में जानने के लिए नीचे दी गयी Youtube विडियो को देखें.
Instander App Download
इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप इस ऐप की वेबसाइट पर जा सकते हैं. जहाँ आपको Original और Clone का आप्शन देखने को मिल जाएगा. आप अपनी सुविधानुसार किसी भी आप्शन को Select करके ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.
आप चाहें तो नीचे दिए Download App आप्शन पर क्लिक करके भी Instander की वेबसाइट पर जा सकते हैं.
आशा करता हूँ यह लेख आपको पसंद आया होगा और आपको आपके सवाल Instagram reels kaise download kare का जवाब मिल गया होगा. Instagram App की खुफिया ट्रिक्स के बारे में जाननें के लिए यहाँ क्लिक करें.
हमारे Youtube चैनल को SUBSCRIBE करके अपना SUPPORT अवश्य दिखाएँ.
Pingback: Best Android App to watch Movies | चतुर टीवी App - The Digital Samrat
Hello sir
Hii
Pingback: How to watch Movies Online | मोMix App Download - The Digital Samrat
Pingback: Mx Player App की सम्पूर्ण जानकारी | Mx Player Kaise Chalaye
Pingback: Birthday video kaise banaye | Best birthday video maker app