You are currently viewing Best Intro maker Apps for Youtube videos (Without watermark)

Best Intro maker Apps for Youtube videos (Without watermark)

Share This Post

Best Intro maker apps for youtube videos. अगर आप एक बढ़िया Intro Maker App की तलाश कर रहें हैं और अपने youtube चैनल या फिर किसी प्रोजेक्ट के लिए एक शानदार intro बनाना चाहते हैं, तो आप सही पोस्ट पर आये हैं.

इस पोस्ट में हम आपको एक नहीं टोटल 5 Best Intro maker apps के बारे में बताने जा रहें हैं. जिनकी मदद से आप हर Category के लिए Best Intro Create कर सकते हैं.

इसके लिये आपको किसी बड़े सॉफ्टवेर या फिर किसी Editing Skill की ज़रुरत नहीं पड़ेगी. साथ ही आप इन ऐप्स को App Description के नीचे दिए Download App आप्शन पर टैप करके उन्हें डाउनलोड भी कर पायेंगे.

1. Best intro maker Apps – IntroLab App

IntroLab App
IntroLab App

पहली Youtube Intro maker App का नाम है IntroLab. इस ऐप को ओपन करते ही आपको Sports, Food, Travel, Texture, Technology, Nature, Health और Gaming जैसी बहुत सी Categories देखने को मिल जायेंगी.

तो यहाँ से आपको अपने प्रोजेक्ट या Youtube Channel के लिए किसी भी Category को Select कर लेना है. इतना करते ही उस Category के अंदर आपको बहुत सारे Templates देखने को मिल जायेंगे.

best intro maker apps
Best Intro maker apps

आप किसी भी Template पर Tap करके उसे अपने हिसाब से Edit कर सकते हैं. जिसमें आप Text से लेकर Color और Size & Position भी Change कर सकते हैं.

इस ऐप में आप बड़ी ही आसानीं से इसका Watermark remove कर सकते हैं. इसकी लिए आपको बस एक छोटा सा ad देखने की ज़रुरत होगी.

 इसके अलावा आप अपने Intro में Background Music भी Add कर सकते हैं. Best Intro maker apps की पहली App(Introlab) को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए Download App आप्शन पर जाएँ.

2. Canva App

Canva App
Canva App

यह  एक बहुत ही Popular और Best Android App है, जिसकी मदद से आप Youtube Thumbnail, LOGO, Channel Art और Youtube Intro जैसी चीजे बिलकुल Free में बना सकते हैं.

इस App से Intro बनाने के लिए आपको इसके Search Box में type करना होगा Youtube Intro. सर्च हो जाने के बाद आपको बहुत सारे Templates देखने को मिल जायेंगे.

Canva App Youtube Intro
Canva App youtube Intro

जिसमें से ज्यादातर आपको Free Templates देखने को मिल जायेंगे. आप इन Templates पर टैप करके उसे अपने हिसाब से Drang & Drop करके Easily Edit कर पायेंगे.

इस ऐप से बनाये गए Free Templates वाले Intro पर आपको कोई Watermark देखने को नहीं मिलेगा.

Canva App Download करने के लिए नीचे दिए Download App आप्शन पर टैप करें.

3. Best Intro Maker Apps – VideoAdKing App

VideoADKing App
VideoADKing App

Intro बनाने के लिए VideoAdking App बहुत ही useful है. इस ऐप की मदद से आप Intro बनाने से लेकर Instagram post, Story और अन्य Categories की भी videos आसानी से बनान सकते हैं.

इस ऐप से Intro बनाने के लिए आपको अपने पसंदीदा Template पर टैप करना है. जिसके बाद Template डाउनलोड हो जाएगा.

अब आप उस Template में अपने हिसाब से बदलाव कर सकते हैं. आपकी विडियो रेडी हो जाने के बाद उसे डाउनलोड करने के लिए आपको उपर दायीं तरफ दिए Save option पर टैप करना होगा.

Best Intro Maker Apps
Best Intro Maker Apps

जिसके बाद आपको Video Quality सेलेक्ट करनी होगी, फिर आप उस विडियो को सेव कर पायेंगे.

इसके अलावा इस ऐप में Tools option के अंदर आपको बहुत सारे Audio Editing और Video Editing Tools भी देखने को मिल जायेंगे.

VideoAdking App को डाउनलोड और इन्स्टाल करने के लिए नीचे दिए डाउनलोड ऐप आप्शन पर टैप करें.

4. Legend App

Legend App
Legend App

एक बढ़िया Intro बनाने के लिए Legend App भी एक Best Android App है. इस ऐप को ओपन करते ही आपको बहुत सारे Intro के Templates दिखने लग जायेंगे.

जिन पर टैप करके आप उन्हें Download कर सकते हैं. Template Download हो जाने के बाद आपको Edit Animation आप्शन पर टैप करना होगा.

इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा. जहाँ नीचे की ओर आपको Style, Intro, Font, Text, Color, BG, Animated और Settings का आप्शन देखने को मिल जाएगा.

Best Intro Maker Apps
Best Intro maker Apps

जिसकी मदद से आप अपने तरीके से Intro को Create कर सकेंगे. Intro Create कर लेने के बाद उसे Export करने के लिए आपको ऊपर दाई तरफ दिए Export option पर टैप करके Quality select करना होगा.

Best Intro Maker Apps की Fourth ऐप Legend को Download करने के लिए नीचे दिए Download App आप्शन पर टैप करें.

5. PixelFlow

PixelFlow App
PixelFlow App

यह भी एक बढ़िया Intro Maker App है, जिसकी मदद से आप बहुत ही कमाल के Intros को बना सकते हैं.

इस ऐप में आपको Minimal logo, Gaming, Minimal Design और Technology जैसी बहुत Categories देखने को मिल जायेंगी.

जिनके अंदर आपको ढेर सारे Templates देखने को मिल जायेंगे. जोकि आपको ज़रूर से पसंद आयेंगे.

Best Intro Maker Apps
Best Intro Maker Apps

दूसरी Apps की तरह इस ऐप में भी आप अपने हिसाब से Templates को Edit कर सकते हैं. लेकिन इस ऐप से बनायीं गयी Videos में आपको Watermark देखने को मिल जाता है. जिसे remove करने के लिए आपको इस ऐप का Pro Subscription Purchase करना पड़ेगा.

PixelFlow App Download करने के लिए आप नीचे दिए गए Download App Button पर टैप कर सकते हैं.

तो यह थी वो सभी Best Intro Maker Apps, आशा करता हूँ यह पोस्ट और Apps आपको पसंद अवश्य आई होंगी. Youtube से जुड़ी ऐसी ही और भी ऐप्स के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.

हमारे यूट्यूब चैनल The Digital Samrat को SUBSCRIBE करके हमें सपोर्ट अवश्य करें.

इस पोस्ट को विडियो के माध्यम से समझने के लिए नीचे दी गयी विडियो देखें.

Best Intro Maker Apps For Youtube

This Post Has 2 Comments

Comments are closed.