You are currently viewing Best Apps to Watch Korean Drama (English-Subs/Hindi)

Best Apps to Watch Korean Drama (English-Subs/Hindi)

Share This Post

अगर आप Korean Drama देखने के शौक़ीन हैं या फिर देखना चाहते हैं, तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आये हैं. क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं 3 बहुत ही कमाल की Best Apps to watch Korean Drama के बारे में.

पोस्ट के आखिर में हमने एक Bonus App के बारे में भी बताया है, जिसकी मदद से आप बहुत से Korean Dramas को Hindi Language में भी देख सकेंगे.

सभी Best Korean Drama Apps की Download Links भी आपको इसी पोस्ट में देखने को मिल जायेंगी. इसलिए पोस्ट को आखिरी तक अवश्य पढ़िएगा.

1. Kdrama – Best Apps to watch Korean drama

Kdrama app download
Kdrama App

पहली Best Kdrama App का नाम है Kdrama और इसे आप best app for korean drama with english subtitles कह सकते हैं.

इस ऐप का इंटरफ़ेस काफी आसान होने के साथ-साथ बहुत Attractive भी है. इस ऐप में सबसे ऊपर आपको Popular Kdramas देखने को मिल जायेंगे.

आप चाहें तो Different Categories के Korean dramas को Popular Stars option में दिख रहे Stars की Photos पर टैप करके भी Search कर सकते हैं.

Best apps to waatch korean drama
Best apps to watch korean drama

Kdrama App में आपको True Beauty, Its okay to not be okay, The Tale of Nine Tailed और Squide Game जैसी बहुत सी Popular Kdramas देखने को मिल जायेंगी.

इस ऐप के बारे में और ज्यादा जानने और इसे Download करने के लिए नीचे दिए Download App बटन पर टैप करें.

2022 की बेस्ट Photo Editing Apps – अभी देखें

2. Dramacool 3.0

Dramacool 3.0 app download
Dramacool 3.0 App

Korean Drama देखने और उसे Download करने के लिए यह ऐप बहुत ही ज़बरदस्त है. इस ऐप का इंटरफ़ेस बहुत ही कमाल का है और साथ ही काफी Smooth भी है.

यह ऐप Kdramas के साथ-साथ बहुत सी Korean Movies से भी भरी पड़ी है. जिन्हें आप बड़ी ही आसानी से प्ले करके देख सकते हैं.

इस ऐप में सबसे नीचे आपको Home, Search, Series, Movies और Account का आप्शन देखने को मिल जाता है. जिसकी मदद से आप अपना पसंदीदा कंटेंट आसानी से Find कर सकते हैं.

best apps to watch korean drama
Best apps to watch korean drama

बात करें इस ऐप के Video Player की तो उसमें भी बहुत सारे Features हैं. जिसकी मदद से आप Subtitles Set कर सकते हैं, Video Quality को अपने हिसाब से कम या ज्यादा कर सकते हैं.

साथ ही Full Screen आप्शन पर टैप करके Video को Full Screen में देख सकते हैं. Dramacool 3.0 App Download करने के लिए नीचे दिए Download App आप्शन पर टैप करें.    

Instagram की यह Secret Tricks आपको नहीं पता होंगी – अभी देखें

3. Drama Fever (Best Apps to watch Korean Drama)

Drama fever app
Drama Fever App

सभी तरह के Korean Dramas को Download करने के लिए सबसे बेस्ट App की बात की जाए तो वह है Drama Fever.

इस ऐप को ओपन करते ही आपको बहुत सारे Popular Kdrama के नाम दिखने लग जायेंगे. जिन पर टैप करके आप Direct उस Telegram Channel तक पहुँच जायेंगे, जहाँ पर वह Korean Drama उपलब्ध होगा.

best apps to watch korean drama
Best Apps to watch korean drama

आप चाहें तो इस Application के सर्च आप्शन की मदद से भी अपनी मनपसंद Korean Drama को सर्च कर सकते हैं.

इसके अलावा Drama Fever App में आपको Request Your Drama On Live Chat का भी Option मिल जाता है, जिसकी मदद से आप Message करके किसी भी Korean Drama की लिंक प्राप्त कर सकते हैं.

Best Apps to watch Korean Drama की तीसरी App यानी Drama Fever App Download करने के लिए नीचे दिए Download App आप्शन पर जाएँ.

4. MX Player

Mx Player App Downlaod
Mx Player App

अगर आप Korean Drama in Hindi देखना चाहते हैं या Korean Dramas को हिंदी में डाउनलोड करना चाहते हैं, तो Mx Player App आपके लिए सबसे Best रहेगी.

Mx Player App में आपको बहुत सारे Famous Korean Drama Hindi Dubbed में देखने को मिल जायेंगे.

इस ऐप की मदद से आप बहुत से Korean Drama को Low से लेकर High Quality तक प्ले करके देख सकते हैं और साथ ही उसे Download भी कर सकते हैं.

Korean drama in hindi
Watch korean Drama in hindi

Mx Player App में Korean Drama देखने के लिए सबसे पहले आपको Video Option पर टैप करना है और फिर Search Option में जा कर Korean Drama Keyword टाइप करना है.

Mx Player App Download करने के लिए नीचे दिए Download App आप्शन पर जाएँ.

Conclusion

तो यह थी वो सभी Best Apps to watch Korean drama, आशा करता हूँ सभी Apps आपको पसंद आई होंगी.

ऐसी ही और भी Best Movies & Web Series वाली Apps के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.

The Digital Samrat Youtube Channel से जुड़ी सभी Updates और App Links पाने के लिए हमारा Telegram Channel अवश्य Join करें.

This Post Has 5 Comments

प्रातिक्रिया दे