आज के समय में Whatsapp के करीब 5 billion से अधिक users हैं, शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो Whatsapp का इस्तेमाल न करता हो। हाल ही में Whatsapp ने यह announce किया है, कि भारत में UPI Payment की सुविधा शुरू की जायेगी। Whatsapp के ज़रिये अभी तक हम सब chatting करने या फिर video call करने तक ही सक्षम थे, लेकिन अब UPI Payment का इस्तेमाल करके Whatsapp के ज़रिये भी money transfer हो पायेगा। अभी तक भारत में हम पैसे भेजने के लिये Paytm, Google Pay और कई तरह के apps का इस्तेमाल करते आ रहे हैं। क्योंकि आज के समय में किसी को कैश देने की बजाय Digital Payment करना अधिक बेहतर और सुरक्षित है।
Whatsapp ने अपने एक post में यह कहा है, कि message की तरह ही अब Whatsapp के ज़रिये Payment भी संभव होगा। Whatsapp का यह Payment फीचर 150 से अधिक बैंकों के साथ Payment को सक्षम बनाता है। साथ ही यह प्राइवेट और सुरक्षित भी है। Whatsapp Payment सभी Android और iOS users के लिये available है।
व्हाट्सऐप से पेमेंट कैसे करें – Whatsapp se payment kaise kare
अब आइये जानते हैं कि Whatsapp का इस्तेमाल करके आप पैसे कैसे भेज सकते हैं।
1. अगर आप इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको Whatsapp app को अपडेट करना होगा।
2. अपडेट करने के बाद आपको chat window में attachment icon दिख जायेगा। अब आप उस attachment icon पर क्लिक करें।
3. इसके बाद आपको Payment option दिखेगा। अब आप इस Payment option पर क्लिक करें।
4. अगर आपको अपने Whatsapp पर Payment enable नहीं दिख रहा है, तो आपको सबसे पहले इसे set up करना होगा।
5. अपनी Payment set up करने के लिये setting पर क्लिक करें। इसके बाद Payment option पर क्लिक करें और instructions को follow करें।
6. Payment भेजने के लिये यह ज़रूरी है कि sender और receiver दोनों ने ही Payment set up कर लिया हो।
7. UPI ID अगर आपके पास पहले से ही मौजूद है, तो आपको बस अपना UPI Pin डालना होगा ट्रांजेक्शन सफल हो जयेगा।
तो इस प्रकार आपने जाना whatsapp के इस पेमेंट फीचर के बारे में ( whatsapp se payment kaise kare )। हाल ही में whatsapp के अंदर disappearing Messeges का भी फीचर जोड़ा गया है। इस फीचर के बारे में पढने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Pingback: AIRTEL अपने नए 4G ग्राहकों को दे रहा है 5GB फ्री डाटा - The Digital Samrat
Pingback: Whatsapp Video call recording kaise kare | Whatsapp Call Recording app - The Digital Samrat