कोरियन ड्रामा के बढ़ते craze को देखते हुए अब मार्केट में बहुत सारी Latest Korean Drama Apps 2026 आ गई हैं। जो ज्यादातर Korean Dramas को फ्री में Provide कर रही हैं, वो भी Hindi language में।
इस पोस्ट में हम आपको ऐसी ही 4 Apps के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे आप अपना मनचाहा Korean Drama देख पाएंगे।
सभी Apps को Download करने की लिंक भी साथ में ही दी गई है। इसलिए किसी भी App को Miss ना करें और पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें।
1. Jio Hotstar : New Korean Drama App

JioHotstar App कुछ समय पहले ही लॉन्च हुई है। Basically यह App दो Popular Apps Jio Cinema और Disney Plus Hotstar का एक Combined Version है।
इसका मतलब है कि इस एक अकेले App के अंदर आपको दो Apps का Content मिलाकर ढेर सारे कोरियन शोज देखने को मिल जाएंगे।
इस App में कोरियन ड्रामा देखने के लिए आपको सबसे पहले इस App में अपने मोबाईल नंबर से लोग इन करना होगा। जिसके बाद आपको इस App के होम पेज पर बहुत सारे मूवीज एण्ड वेब सीरीज के पोस्टर्स दिखने लग जाएंगे।
इस App में Korean Drama देखने के लिए आपको इसके Search Box में टाइप करना है “Korean Drama” और फिर आपको इस App पर available सभी Kdramas दिखने लग जाएंगे।

आप जिस भी ड्रामा को चाहें Tap करके देख सकते हैं वो भी हिन्दी में। इस Latest Korean Drama Apps को Download करने के लिए नीचे दिए Download App बटन पर Tap करें।
2. Latest Korean Drama Apps : Atrangii App

Latest Korean Drama Apps List की दूसरी App है Atrangii. यह App बाकी OTT Apps जितना Popular तो नहीं है लेकिन Korean Drama देखने वालों के लिए बहुत ज्यादा काम की है।
इस App के नाम की तरह इस App पर कंटेन्ट भी आपको अतरंगी ही देखने को मिलेगा। बात करें हिन्दी में कोरियन ड्रामा देखने कि तो इसके लिए आपको सबसे पहले इस App में अपने मोबाईल नंबर से लॉगिन कर लेना है।
अब आपको इसके होम पेज पर नीचे की तरफ स्वाइप करते जाना है। थोड़ा स्वाइप करने पर आपको Firangii Dramas के नाम से एक Category दिखाई देगी, जिसके सामने दिए see all option पर आपको Tap कर देना है।

अब आपको बहुत से Korean Dramas के साथ Chinese Dramas के भी पोस्टर दिखने लग जाएंगे। आप जिस भी पोस्टर पर टैप करेंगे आप उस Drama के सभी Episodes फ्री में देख पाएंगे।
Atrangii App Download करने के लिए नीचे दिए Download App बटन पर टैप करें।
Best Chinese Drama Appsके बारे में जाने – यहाँ क्लिक करके
3. Best OTT App : Zee5 App

तीसरी Best Korean Drama App है Zee5. इस App में Korean Drama देखना सबसे आसान है। क्योंकि न तो आपको कोई Subscription लेना है न ही आपको Log in करने की जरूरत है।
आपको बस इस App को Open करके हिन्दी language select करना है और फिर इस App का होम पेज ओपन हो जाएगा।
अब आपको नीचे की तरफ स्वाइप करते जाना है और फिर आपको Free Korean Drama Shows के नाम से एक Category दिखेगी।
इसके सामने दिए More option पर टैप करते ही आपके फोन की Screen पर बहुत सारे K Dramas के पोस्टर्स आ जाएंगे। जिसमे से हर पोस्टर के ऊपर साफ-साफ लिखा होगा watch for Free.

अर्थात आप किसी भी ड्रामा को फ्री में Hindi में देख पाएंगे, अपनी मनचाही Quality और Subtitles के साथ।
Zee5 App को अपने फोन में Download और Install करने के लिए नीचे दिए गए Download App बटन पर जाएँ।
4. Korean Drama in Hindi App

Latest Korean Drama Apps in Hindi Series की 4th App का नाम है Korean Drama in Hindi. यह App एक ऐसा Interface Provide करती है जहां से आप Youtube पर Uploaded K dramas को देख सकते हैं।
कुल मिलाकर यह App Youtube पर Available kdramas के सभी Videos को Collect करके एक जगह दिखाती है।
जिससे Viewers को K dramas Search करने में समय नहीं व्यर्थ करना पड़ता। Viewers बड़ी ही आसानी से इस App के Home page, Category और Search ऑप्शन की मदद से अपना पसंदीदा Korean Drama hindi में देख सकते हैं।

Korean drama in Hindi App Download करने के लिए नीचे दिए Download App ऑप्शन पर जाएँ।
Latest Korean Drama Apps : Conclusion
हम आशा करते हैं कि यह सभी Apps आप सभी Readers के बहुत ज्यादा काम आएंगी। अगर आप ऐसी ही और भी Best Korean Drama Apps के बारे में जानना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें।
आप हमें नीचे दिए DM on Instagram Button पर टैप करके Message करके अपने Kdrama related किसी भी समस्या का समाधान पा सकते हैं।

