You are currently viewing Best Thumbnail Maker Apps For Youtube Videos

Best Thumbnail Maker Apps For Youtube Videos

Share This Post

Best Thumbnail Maker Apps. अगर आप अपनी Youtube Video के लिये  Best Thumbnail Maker App की तलाश कर रहे हैं, तो आप सही पोस्ट पर आये हैं.

इस पोस्ट में हम आपको 4 बहुत ही Useful Android Apps के बारे में बताएँगे जिसकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से Attractive Thumbnails को Create कर पायेंगे.

आप आगे बताई जाने वाली ऐप्स को App Description के नीचे दिए Download App आप्शन पर टैप करके Download भी कर सकते हैं.

1. Ultimate Thumbnail Maker

best thumbnail maker apps
Ultimate Thumbnail Maker App

पहली Best Thumbnail Maker App का नाम है Ultimate Thumbnail Maker. इस App की मदद से आप Youtube Thumbnail से लेकर Facebook Cover, Youtube Cover, Instagram Post और Twitter Cover जैसी चीजे Create कर सकते हैं.

App Open करते ही आपको Business, Fashion, E-commerce और Fitness जैसी बहुत सी Categories के अंदर ढेर सारे Templates देखने को मिल जायेंगे. जिन पर टैप करके आप उन्हें आसानी से एडिट कर सकते हैं.

ultimate thumbnail maker app
best thumbnail maker apps

अगर आप Manually अपने Thumbnail को Edit करना चाहते हैं तो आपको नीचे की तरफ दिए Create Option पर टैप करना होगा. जिसके बाद आप Background Select करके अपने Thumbnail को Create कर सकते हैं.

Text, Sticker, Image, Effect और Background जैसे Options का Use करके आप अपने Thumbnails को और ज्यादा Attractive बना सकते हैं.

Ultimate Thumbnail Maker App Download करने के लिए नीचे दिए गए Download App आप्शन पर टैप करें.

2. Best Thumbnail Maker Apps : Banner Maker

banner maker app
Banner Maker App

दूसरी ऐप का नाम है Banner Maker. इस ऐप को भी ओपन करते ही आपको बहुत सारे Templates देखने को मिल जायेंगे. जिन्हें आप अपने Channel के कैटेगिरी के हिसाब से सेलेक्ट कर सकते हैं.

वहीँ अगर आप Create your own option पर टैप करते हैं, तो आप यहाँ से अपने हिसाब से अपने Thumbnail को Design कर सकते हैं.

best thumbnail maker apps
Best Thumbnail Maker Apps

अपने Thumbnail को खुद से Design करने के लिए आप इस App में दिए गए Add Text, Add Image, Background, Graphics, Shapes और Text Arts जैसे Options का Use कर सकते हैं.

इस ऐप की मदद से आप Youtube Channel Art, Instagram Ads और Facebook Banner Ads जैसी चीजे भी बना सकते हैं.

Banner Maker App को Download और Install करने के लिए नीचे दिए Download App आप्शन पर जाएँ.

जानिये Best Intro Maker Apps के बारे में – पोस्ट देखें

3. Canva App

canva app
Canva App

यह एक बहुत Popular App है जिसका इस्तेमाल दुनियाभर के बहुत सारे Online Creators के द्वारा किया जाता है.

क्योंकि इसके जरिये आप अलग-अलग Categories के लिए अलग-अलग Format में बहुत सारी Creative चीजे बना सकते हैं.

बात करें Youtube Thumbnail की तो इसके लिए आपको आपको इसके Search Box में Type करना होगा Youtube Thumbnail.

best thumbnail maker apps
Best Thumbnail Maker Apps

जिसके बाद आपको बहुत सारे Youtube Thumbnails के Templates देखने को मिल जायेंगे. आप इन Templates की मदद से बड़ी ही आसानी से Thumbnails Create कर सकते हैं.

Canva Thumbnail Maker App डाउनलोड और इन्स्टाल करने के लिए नीचे दिए Download App आप्शन पर टैप करें.

4. Best Thumbnail Maker Apps – Pixellab App

best thumbnail maker apps
Pixellab App

अगर आप अपने Youtube Thumbnail की हर एक चीज को अपने मन मुताबिक़ Edit करना चाहते हैं. तो Pixellab App आपके लिए सबसे Best रहेगी.

इस ऐप में आपको Customizations के बहुत सारे Options देखने को मिल जाते हैं और साथ ही आप अपनी Thumbnail Image को जिस किसी भी Quality में चाहें Export कर सकते हैं.

pixellab App
Best Thumbnail Maker Apps

अगर आप Image Editing करने में Interest रखते हैं, तो यह App आपके बहुत ज्यादा काम आ सकती है.

Pixellab App को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए Download App आप्शन पर जाएँ.

तो यह थी वो सभी Best Thumbnail Maker Apps, आशा करता हूँ यह पोस्ट और Apps आपको पसंद अवश्य आई होंगी,

इस लेख को विडियो के माध्यम से समझने के लिए नीचे दी गयी विडियो देखें.

Best Thumbnail Maker Apps

This Post Has One Comment

प्रातिक्रिया दे