Android Apps Download करने के लिए अगर आप Best Alternative Android Apps Store ढूंढ रहे हैं, तो यह पोस्ट आपके बहुत काम आने वाली है.
क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको एक नहीं Total 4 ऐसी Websites बताने जा रहे हैं जहाँ से आप किसी भी एंड्राइड ऐप का Premium Version डाउनलोड कर सकते हैं.
अगर किसी कारण से आप Google Play Store का use नहीं कर पा रहें हैं. तो यह वेबसाइट आपके लिए Best Play Store Alternative का भी काम करेगी.
इस पोस्ट में बताई गयी सभी Websites को आप पोस्ट में दिए गए Go to website आप्शन पर जा कर Access कर सकते हैं.
1. Best Alternative Android Apps Store : EspacioAPK
EspacioAPK वेबसाइट Google Play Store का एक बहुत अच्छा Alternative है. यहाँ पर आपको लगभग सभी Categories के Android Applications मिल जायेंगे. जिन्हें आप बिलकुल फ्री में डाउनलोड और इन्स्टाल कर पायेंगे.
इस ऐप में एक Dedicated search box भी दिया गया है. जिसकी मदद से आप अपने पसंद की कोई भी App search करके डाउनलोड कर सकते हैं.
इसके अलावा आप इस website से best android games और best offline games apk भीं Download कर सकते हैं. अगर आप GTA Games के दीवाने हैं तो आपको इस वेबसाइट पर GTA के लगभग सभी Mobile Games मिल जायेंगे.
नीचे दिए Go to Website बटन पर टैप करके आप इस वेबसाइट तक पहुँच सकते हैं और अपने मनचाहे Apps Download कर सकते हैं.
कोई भी Movie Free में देखें इस ऐप से
2. HappyM0D : Best Android Apps Downloader
पझ्ली Website की तरह यह भी एक बहुत ही ज़बरदस्त Best Alternative Android apps Store है. यहाँ पर भी आपको अलग-अलग Categories और भर-भर के Android Applications मिल जायेंगी.
इस वेबसाइट से भी आप किसी भी Android App को Direct अपने फ़ोन में बिलकुल फ्री में Download कर सकते हैं.
HappyM0d Website का HomePage कुछ इस तरह से दिखाई देता है (फोटो में प्रदर्शित). आप चाहें तो इस वेबसाइट का Official App भी इसी वेबसाइट से Download करके Use कर सकते हैं.
Photo Editing App हो या कोई OTT App या फिर कोई Android Game ही क्यों न हो. सब कुछ आप्कोमिस वेबसाइट या इसके Official App पर मिल जाएगा.
इस वेबसाइट पर पहुँच कर इसका लुफ्त उठाने के लिए नीचे दिए Go to Website आप्शन पर जाएँ.
3. Adescrger.online
Premium Android Apps Download करने के लिए जो तीसरी वेबसाइट है वह है Adescrger. हाँ इसका नाम थोड़ा अजीब है लेकिन काम बहुत ही ज़बरदस्त.
इस वेबसाइट पर आपको एक से बढ़कर एक Android Apps & Games मिल जायेंगे. जिनके सभी Features unlocked होंगे.
आप अपने मनचाही Game या ऐप को सर्च करके भी Download कर सकते हो. इस वेबसाइट पर आपको लगभग सभी Popular Apps & Games के Pro Version मिल जायेंगे और साथ ही उनके लिए Alternatives भी मिल जायेंगे.
जिन्हें आप केवल एक Click में Download करके अपने फ़ोन में Install कर पायेंगे.
Adescger वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए Go to Website आप्शन पर जाएँ.
4. Aptoide : Best Alternative Android Apps Store
Google Play Store के Alternative की बात की जाए तो Aptoid एक बहुत ही अच्छा आप्शन है. इस वेबसाइट पर भले ही आपको Premium Apps न मिले लेकिन बहुत सारी Useful Android Apps मिल जायेंगी.
अगर आपके घर में Smart TV है तो भी आप Aptoide TV की ऐप या वेबसाइट पर जा कर अपने मनचाहे Apps Download कर सकते हैं.
नीचे दिए Go to Website बटन पर टैप करके आप Aptoide की ऑफिसियल वेबसाइट तक पहुँच सकते हैं.
Get Free Apps : Conclusion
मार्केट में Best Alternative Android Apps Store बहुत सी हैं, लेकिन इस पोस्ट में हमने जिन Websites के बारे में बताया वो सबसे ज्यादा Useful और Best हैं.
हम आशा करते हैं कि यह पोस्ट और बताई गयी सभी Websites आपके बहुत काम आएँगी.
इन्टरनेट की दुनिया से जुड़ी ऐसी ही और भी Useful Websites और Tricks जानने के लिए हमारे Instagram Page को अवश्य Follow करें.
सभी Useful Apps & Websites की Direct Links पाने के लिए आप हमारे Telegram Channel को नीचे दिए Join Telegram Button पर टैप करके अवश्य Join करें.