You are currently viewing Amazing Android Apps | Best Android Apps May 2021

Amazing Android Apps | Best Android Apps May 2021

Share This Post

Amazing Android Apps. इस लेख में हम आपको 5 कमाल की एंड्राइड ऐप्स के बारे में बताने जा रहें हैं. जोकि बहुत ही ज्यादा useful और इंट्रेस्टिंग होने वाली है.

सभी एंड्राइड एप्लीकेशन्स प्ले स्टोर पर तो available हैं ही. लेकिन आप इन्हें हर app descrption के नीचे दिए गए Download App आप्शन पर क्लिक करके भी डाउनलोड और Install कर सकते हैं.

1. Amazing Android Apps – PickRingStop App

Pickringstop app
Pickringstop app

ये एप्लीकेशन आपके तब काम आ सकती है. जब आप अपने फ़ोन को साइलेंट mode या vibrate mode पर नहीं रख सकते. लेकिन आप चाहते हैं की जब भी किसी का कॉल आये तो आप अपने फ़ोन की रिंगटोन को बंद सकें.

इसके लिए सबसे पहले आपको इस ऐप को ओपन करके सारी permissions को allow कर देना है. फिर आपको Pick up to silence और wave to silence वाला आप्शन Enable कर देना है.

Amazing Android apps
Amazing Android Apps

अब जब भी आपको कोई कॉल करेगा और आपके फ़ोन में रिंगटोन बजेगी तो आप अपने फ़ोन को ऊपर की ओर उठा कर रिंगटोन को साइलेंट कर सकते हैं. आप चाहें तो अपने Smartphone के proximity सेंसर के ऊपर अपनी हथेली घुमा कर भी रिंगटोन को साइलेंट कर सकते हैं.

PickRingStop App को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए Download App आप्शन पर टैप करें.

2. Itiny App

itiny app
Itiny app

आप लोगों में से कुछ लोग ऐसे ज़रूर होंगे जिन्होंने अपने Smartphone में बहुत सारे ऐप्स को इन्स्टाल करके रखा होगा. लेकिन सभी Applications को आप हमेशा यूज़ नहीं करते होंगे.

वहीँ कुछ लोग ऐसे ज़रूर होंगे जो बहुत सी Amazing Android Apps को इन्स्टाल करना चाहते होंगे, लेकिन स्टोरेज की दिक्कत की वजह से ऐसा नहीं कर पा रहें होंगे. तो इन Situations में ये ऐप आपके बहुत काम आने वाली है.

क्योंकि, ये एप्लीकेशन आपको लगभग हर केटेगरी के Android Applications का Web Applications प्रोवाइड करती है. यानी कि अगर आप बिना किसी ऐप को इन्स्टाल किये यूज़ करना चाहते हैं तो इस ऐप के ज़रिये कर सकते हैं.

Amazing android apps
Itiny – Amazing Android Apps

इसके अलावा इस ऐप में आपको रेडियो सुनने और ब्राउज़र का आप्शन भी देखने को मिल जाता है. Itiny ऐप को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए Download App आप्शन पर जाएँ.

3. Amazing Android Apps – Widgetopia App

Widgetopia app
widgetopia app

इस ऐप में आपको बहुत सारे कमाल के widgets देखने को मिल जाते हैं, जिनमें से कुछ Paid होते हैं और कुछ फ्री. जिन्हें आप अपने स्मार्टफोन के होम स्क्रीन पर सेट कर सकते हैं, जोकि देखने में बहुत ज्यादा अच्छे लगते हैं.

Amazing android apps
Amazing Android Apps

इस ऐप के जरिये widgets को अपने स्मार्टफोन के home screen पर सेट करना बहुत आसान है. पूरा प्रोसेस समझने के लिए आर्टिकल के आखिरी में दी गयी विडियो देखें.

Widgetopia App को डाउनलोड और Install करने के लिए नीचे दिए गए Download App आप्शन पर क्लिक करें.

4. My Heritage App

My heritage app
Myheritage app

इस Amazing Android Apps के जरिये आप अपनी blurred images को HD images में, Black & white इमेजेस को कलर्ड images में बदल सकते हो. इसी के साथ आप अपनी फोटोज को बड़ी ही unique तरीके से एनिमेट भी कर सकते हैं.

इसके लिए सबसे पहले आपको ऐप ओपन करके sign up कर लेना है और फिर फोटोज वाले आप्शन पर चले जाना है. इसके बाद प्लस वाले आइकॉन पर क्लिक करके अपनी उस फोटो को अपलोड कर लेना है, जिसे आप Enhance, colorize या Animate करना चाहते हैं.

Amazing Android Apps
Amazing Android Apps

अब आप उस फोटो पर टैप करके उसे अपने हिसाब से एडिट कर सकते हैं, वो भी केवल एक सिंगल क्लिक में. My Heritage App डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए Download App आप्शन पर जाएँ.

5. Fluid Simulation – Amazing Android Apps

Fluid simulation free app
Fluid simulation App

Amazing Android Apps लिस्ट की पाँचवी और सबसे ज़बरदस्त ऐप है Fluid Simulation. इस ऐप में आपको एक रंगीन फ्लूइड का सिमुलेशन देखने को मिल जाएगा. जिसके साथ आप खेल सकते हैं.

साथ ही साथ आप उस फ्लूइड सिमुलेशन को अपने स्मार्टफोन में As a wallpaper भी सेट कर सकते हैं.

इस ऐप के लेफ्ट कार्नर में दिए वाइट बबल पर अगर आप टैप करते हैं तो इस ऐप की सेटिंग्स खुल जायेगी. यहाँ से आप फ्लूइड को अपने हिसाब से Customize कर सकते हैं और उसे वॉलपेपर भी सेट कर सकते हैं.

Amazing Android Apps
Fluid simulation – Amazing Android Apps

Fluid Simulation Free App को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड और इन्स्टाल करने के लिए नीचे दिए गए Download App आप्शन पर टैप करें.

तो यह थी वो सभी Amazing Android Apps, आशा करता हूँ ये ऐप्स और ये लेख आपको पसंद आया होगा. ऐसी ही और भी Apps के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.

इस सम्पूर्ण लेख को विडियो के माध्यम से समझने के लिए नीचे दी गयी विडियो देखें.

Best android apps may 2021

This Post Has 2 Comments

प्रातिक्रिया दे