Whatsapp पर अब ऐसा feature add किया जा रहा है, जिसकी मदद से ऐसे messages भेजे जा सकते हैं, जो अल्पकालिक हों इसका मतलब यह है कि इस सुविधा के ज़रिये आप ऐसे messages भेज सकते हैं, जो लगभग कुछ दिनों के बाद गायब हो जायें। इस लेख के अन्तर्गत हम इसके बारे में आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं।
बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो नहीं चाहते हैं कि उनके chats हमेशा के लिए stick रहे, तो ऐसे लोगों के लिए Whatsapp की यह अल्पकालिक messages भेजने की सुविधा मददगार साबित होने वाली है। Facebook ने हाल ही में यह बताया कि Whatsapp ने रोज़ाना 100 billion messages भेजने की एक भारी सुविधा को pass कर दिया है।
अब Whatsapp ने अपने सभी users के लिये एक नया feature जोड़ा है, यह feature globally आज से Android और iOS में शुरू होने जा रहा है। इस feature के ज़रिये सभी Whatsapp users अपने सारे Whatsapp messgaes और pictures पर और अधिक कंट्रोल कर सकेंगे। इस feature के ज़रिये आप उन messages, photos या फिर videos को mark कर सकते हैं जिन्हें आप चाहते हैं कि वह कुछ समय बाद delete हो जायें और mark कर देने के बाद वह messages, photos या videos लगभग 7 दिनों के बाद गायब हो जायेंगे।
7 दिन में Disappear होंगे Messesges
इस feature की अभी official announcement हुई है लेकिन Whatsapp watchers ने कुछ दिनों पहले कंपनी को इस feature पर FAQs पोस्ट करते हुए spot किया था। जैसा कि telegram या बाकी अन्य किसी app में होता है, messages भेजे जाने पर घड़ी की गिनती शुरू हो जाती है वैसे ही यह 7 दिन की limit आपके message भेजते ही शुरू हो जायेगी और इस बात पर निर्भर नहीं करेगी की वह message read हुआ है या नहीं। users इस feature का उपयोग direct messages के लिये कर सकते हैं लेकिन group में भेजे गये messages को बस group admin ही गायब कर सकता है।
इस साल के मार्च में इस feature का test दिखाई देने लगा था, लेकिन कुछ समय बाद गायब हो गया। हालांकि यह पहली बार नहीं हुआ है कि इस तरह से कोई content गायब हुआ हो। Whatsapp ने कहा कि app के encrypted aspect भी एक कारण है जिस वजह से इसके developers को ephemeral nature को अनुभव में लाने में इतना लम्बा समय लग रहा है। अल्पकालिकता यानि कि Ephemerality कई सालों में messaging के विषय में सबसे अधिक sticky और radical features में से एक रहा है। यूजर्स को और अधिक कंट्रोल मिल सके इस बात को ध्यान में रखते हुए app में कुछ नोटेबल additions किये जाने वाले हैं।
Whatsapp new storage feature
Whatsapp ने इस हफ्ते के शुरुआत में यह announce किया कि app में एक नया storage feature लाया जायेगा जिसकी मदद से कैसे और कहाँ आपने photos और बाकी सारे media रखे हैं, उसे बेहतर तरीके से कंट्रोल किया जा सके। यह विशेष रूप से app के उन सारे users के लिये है, जिनका storage बहुत सारे photos, GIFs और videos की वजह से भर जाता है।
storage में बदलाव के साथ नये disappearing feature को default रूप से users के लिये चालू switched on नहीं किया जायेगा। आपको सेटिंग्स को proactively बदलना पड़ेगा।
Whatsapp के hidden features और Tips & Tricks के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Pingback: Whatsapp se payment kaise kare | व्हाट्सऐप पेमेंट्स - The Digital Samrat