अगर आप जानना चाहते हैं कि Zee5 App Kaise Chalaye या फिर Zee 5 App Download कैसे करें. तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आये हैं.
इस पोस्ट में हम आपको Zee5 App की सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं और साथ ही पोस्ट के आखिरी में Zee 5 App Download करने के लिए Download Link भी दे दी है.
Zee5 App क्या है ?
Zee5 App आज के समय की Best OTT Apps में से एक है. जिसमें दुनिया भर की तमाम Movies, Web series और TV Shows Available हैं.
जिन्हें देखने के लिए आपको इनका Paid Subscription लेना पड़ता है. लेकिन बहुत सारा कंटेंट आप इस App पर Free में भी देख सकते हैं.
आगे हम आपको इस ऐप के सभी ख़ास Features और इस ऐप पर Free में Content कैसे देखना है यह सब कुछ बताने जा रहें हैं. इसलिए पोस्ट को आखिरी तक अवश्य पढ़िएगा.
Zee5 App Kaise Chalaye ?
Zee 5 App ओपन करते ही आपको कुछ इस तरह का Interface दिखाई देगा (फोटो में प्रदर्शित). आप जैसे-जैसे नीचे की ओर बढ़ते जायेंगे वैसे-वैसे आपको बहुत सारे Movies और web series के Posters देखने को मिलेंगे.
जिन पर टैप करके आप कुछ को तो Free में देख पायेंगे और ज्यादातर Movies and वेब सीरीज के लिए आपको इनका Paid प्लान Purchase करना पड़ेगा.
आपकी सुविधा के लिए इस ऐप में सबसे ऊपर ही कुछ ज़रूरी Categories दी हुई हैं. जैसे – All, TV Shows, Movies और Cricket आदि.
इन Categories की मदद से आप अपने मनपसंद Content को Explore कर सकते हैं और उन्हें देख सकते हैं.
इस ऐप का Interface बहुत ही सरल और User Friendly है. जिस कारण इस ऐप का इस्तेमाल आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं.
Zee5 App के ख़ास Features
इस ऐप के कुछ ख़ास Features की बात की जाये तो आपको इस ऐप में अलग से एक Songs का Section दिख जाएगा.
जिसकी मदद से आप बहुत सारे नए और पुराने Hindi और अन्य भाषाओं के Songs सुन सकते हैं. Songs की Quality भी आपको काफी अच्छी सुनने को मिलेगी.
Zee5 App में Hipi Shorts नाम से भी एक Option आपको दिख जाएगा. जिसे Open करके आप बहुत सारा Short Form Content फ्री में एन्जॉय कर सकते हैं.
Zee5 App का Paid Plan कैसे खरीदें
अगर आप Zee 5 App का Paid Plan Purchase करके App के सभी Content को बिना किसी रुकावट Enjoy करना चाहते हैं.
तो आपको इस ऐप में सबसे ऊपर ही Buy Plan नाम से एक Option दिखाई देगा. जिस पर टैप करने पर आपको Zee5 App के सभी Paid Plans की लिस्ट दिख जायेगी.
आप चाहें तो नीचे दी गयी फोटो देख कर भी इस ऐप के Paid Plans के बारे में जान सकते हैं. Plan Select कर लेने के बाद आप Debit card/ Credit card और UPI आदि माध्यमों से Payment करके इस ऐप की सभी Movies, Web series और TV Shows का लुफ्त उठा सकते हैं.
अगर आप इसका Premium 4k Plan Purchase करेंगे तो आप 4k Streaming एन्जॉय कर पायेंगे. साथ ही आप एक ही अकाउंट से बिना किसी Ad के 4 Screens पर इस ऐप का इस्तेमाल कर पायेंगे.
Zee5 App Par Korean Drama Kaise Dekhe
अगर आपको Korean Drama देखना पसंद है तो यह ऐप आपकी Favorite बनने वाली है. क्योंकि इस ऐप में आपको Korean Drama Free में देखने को मिल जाएगा.
इस ऐप पर Free में Korean Drama देखने के लिए आपको ऐप ओपेन करके नीचे Swipe करते जाना है. फिर आपको Free K-Dramas in Hindi नाम से एक Category दिखेगी.
जिसके अन्दर आपको बहुत से Korean Dramas के पोस्टर देखने को मिल जायेंगे. आप किसी भी पोस्टर पर टैप करके Korean Drama Play कर सकते हैं.
सबसे अच्छी बात यह है कि आप सभी Korean Drama हिंदी में देख सकते हैं और Video देखने के दौरान Subtitles भी Add कर सकते हैं.
Zee 5 App Download
Zee5 App Download करने के लिए आप Google Play Store पर जा सकते हैं. हमने आपकी सुबिधा के लिए इस ऐप की Direct Link नीचे Download App बटन में दे दी है.
आप नीचे दिए Download App बटन पर टैप करके Zee 5 App Download कर सकते हैं.
इस ऐप पर मिलेगा सभी K Drama हिंदी में
Zee5 App Kaise Chalaye : Conclusion
हमने इस पोस्ट में Zee5 App से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको दे दी है. हम आशा करते हैं कि आपको आपके सवाल Zee5 App Kaise Chalaye का जवाब मिल गया होगा.
अगर आपके मन में इस ऐप से जुड़ा कोई सवाल है तो आप अपना सवाल हमें हमारे Instagram पेज पर पूछ सकते हैं.
ऐसी ही और भीं कमाल की Apps & Websites के बारे में जानने के लिए नीचे दिए Join Telegram बटन पर टैप करके हमारा Telegram Channel अवश्य Join करें.
Pingback: Best New Korean Drama Apps 2024 (Hindi/English) - The Digital Samrat